Global Khatik

  • Home
  • Library open at Kherwadi, Bandra Mumbai

Library open at Kherwadi, Bandra Mumbai

10 Jun 10:15 AM

Library open at Kherwadi, Bandra Mumbai

शुभारंभ हुवा
संत श्री दुर्बलनाथ जी पुस्तकालय का
स्थान -
संन्यास आश्रम, खेरवाड़ी, बांद्रा ईस्ट, मुम्बई l

दिनांक -
शनिवार, 10/06/2023
समय प्रात : 10.15

आप सभी समाज बंधुओं को बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता हैं कि कल संन्यास आश्रम, खेरवाड़ी, मुंबई में खेरवाड़ी खटीक समाज संघ व खटीक समाज प्रोफेशनल मंच के सयुंक्त तत्वावधान में संस्थापक श्रीमान रमेश सांभरिया जी, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर साहेब के अथक प्रयासों तथा भामाशाहो * खींची ब्रदर्स-श्रीमान नेमीचंद खींची जी, श्रीमान धर्मीचंद खींची जी, श्रीमान रामस्वरूप खींची जी, श्रीमान नरेश खींची जी बिलडर्स के आर्थिक सहयोग से संत श्री *दुर्बलनाथ पुस्तकालय , का शुभारंभ दिनांक 10/06/2023 को प्रात : 10.15 बजे किया गया ।

मुख्य अतिथि -
श्रीमान ललित दाहिमा जी सर
भोपाल मध्यप्रदेश केडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ( IAS ) l

विशिष्ट अतिथि -
श्रीमान अजय असवाल जी सर
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ( RAS )
ज्वाइंट सेक्रेटरी -
मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार l

विशिष्ट अतिथि -
श्रीमान घनिष्ट येशू * जी सर ( *IRS )
डिप्टी कमिश्नर ऑफ कस्टम, मुम्बई l
जिसमें खेरवाड़ी खटीक समाज के 10वी और 12 वी कक्षा में अच्छे अंक लाने वालो को विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह वितरित किये गए l

खेरवाड़ी खटीक समाज संघ पुस्तकालय में समाज के छात्र छात्राओं व प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वालों की मांग के अनुसार पुस्तकालय में पुस्तकें रखी गयी । जिसका सदुपयोग प्रतियोगी परीक्षार्थीयो को होगा और जो इनके मार्गदर्शन में काम आयेगा।

समाज का योगदान :
इस नेक कार्य में समाज का महत्वपूर्ण योगदान और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है, पुस्तकालय को शुरू करने और महत्वपूर्ण बनाने में समाज के भामाशाहों/ अधिकारियों/ कर्मचारियों/ व्यापारियों का अभूतपूर्व योगदान प्राप्त हो रहा हैं जिसके लिए हम सभी इनके ऋणी हैं, इनके सहयोग के लिए अनेकों साधुवाद।

विशेष योगदान करने वाले भामाशाह-:

(1) खींची ब्रदर्स - 50,000 /-
( पुस्तकालय के लिए )

(2) चावला ब्रदर्स -
( लंच व्यवस्था )
श्रीमान राजेन्द्र चावला जी,
श्रीमान प्रेम चावला जी
श्री मान दिलीप चावला जीl

(3) परम आदरणीय श्रीमान रमेश बसवाला जी सर l

(मुम्बई के बाहर से राजस्थान, MP, गुजरात से पधारे हुए मुख्य अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था l

आयोजन समिति के स्थानीय खटीक समाज, खैरवाडी, बांद्रा, मुम्बई संघ के पदाधिकारी तथा सदस्य
अध्यक्ष :
श्री किशोर भीलवारा,
सचिव :
श्री मदनलाल बड़गुजर,
खजिनदार :
रामेश्वर (कल्ली) बागोरिया, सदस्य - अमीत बागड़ी,
इंद्र बागड़ी, प्रदीप चौहान, महेंद्र चावला,राजेश बागोरिया, मुकेश बागोरिया, राजेश चौहान, नितिन असवाल l

विशेष आभार :
श्री भरत साँखला जी, श्री महेश चावला जी, श्रीगोविंदजी बागड़ी, श्रीओमप्रकाश बगड़िया जी, श्री अमरचंदजी बुंदेला जी, श्री ओमप्रकाश वर्मा जी,
श्री माधव राजोरा जी ( ये सभी अहमदाबाद से पधारे थे l)

श्रीमान हीरालाल सांभरिया जी सहित समाज के कई फिल्म उधोगजगत के सम्बन्धित कई आदरणीय सदस्यों और कलाकार भी उपस्थित रहे l

श्रीमान नरेन्द

श्रीमति बबिता प्रसाद सांभरिया जी, श्रीमति रेखा चावला जी, श्रीमान राधेश्याम दायमा जी,
और अन्य अतिथि जयपुर से और अन्य कई स्थानों से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे l

पुस्तकालय मार्गदर्शक
डॉ ज्ञानप्रकाश दायमा जी( कॉलेज प्रिंसिपल,) , श्रीमान जगदीश प्रसाद सांभरिया जी,(रिटायर्ड अफसर पोस्ट ऑफिस), श्रीमान गंगा प्रसाद सांभरिया जी ( रिटायर्ड चीफ इंजीनियर NTPC), श्रीमान ईश्वरी प्रसाद सांभरिया जी ( समाज सेवक)
श्रीमान सत्यनारायण सांभरिया जी( अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी)
श्रीमान नंद किशोर सांभरिया जी ( समाज सेवक, AMP, अध्य्क्ष खटीक समाज पुस्तकालय ( ये सभी सांभर लेक, जयपुर से पधारे थे )

प्रमुख सलाहकार ,:
श्रीकृष्ण जी चौहान
श्री रमेश चावला जी
श्री विजय चेतीवाल जी

रमेश सांभरिया
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
मुम्बई l

Scan QR Code
Coming Soon

Email

info@globalkhatik.com

Phone

+91 8425921516

Developed by

Vinayak Associates Jaipur - 8239996333

Visitors

004305