Global Khatik

  • Home
  • Jodhpur Community Meet

Jodhpur Community Meet

05 Jan 12:00 AM
Until 05 Jan, 11:59 PM 23h 59m

Jodhpur Community Meet

दिनांक 5 जनवरी 2025, रविवार को जयपुर और मुंबई में ऑल इंडिया खटीक समाज ऑफिसर्स ग्रुप द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर, जोधपुर खटीक समाज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी संगठन की शक्ति और समाज की एकजुटता को सशक्त करने हेतु जोधपुर खटीक समाज अधिकारी कर्मचारी संघ के माध्यम से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने वाली समिति को मैं दिल से धन्यवाद, आभार एवं अभिनंदन प्रकट करता हूँ। आप सभी के स्नेह, सम्मान एवं आत्मीयता से भरे स्वागत के लिए विशेष आभार। जयपुर कार्यक्रम से मिली प्रेरणा के आधार पर राउंड टेबल मीटिंग, सामूहिक चर्चा, सभी का परिचय एवं सामूहिक बैठकों के माध्यम से वीआईपी कल्चर समाप्त कर समान भागीदारी का जो अद्भुत प्रयास किया गया, वह सराहनीय है।

समाज के उत्थान हेतु 11 प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा

मैं, महेश खींची (सेल्स टैक्स ऑफिसर) और आज के कार्यक्रम में शामिल सभी आदरणीय समाजबंधुओं के साथ समाज के विकास के लिए निम्नलिखित 11 महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर चर्चा की गई और इन्हें अमल में लाने हेतु ठोस रणनीति बनाई गई –

1️⃣ शिक्षा एवं करियर मार्गदर्शन – समाज के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा, लाइब्रेरी स्थापना, और करियर काउंसलिंग का प्रबंध।
2️⃣ रोज़गार एवं उद्योग – स्वरोज़गार, सरकारी नौकरियों, निजी क्षेत्र में अवसरों और स्वरोज़गार को बढ़ावा देना।
3️⃣ समाज सेवा एवं सहयोगसेवानिवृत्त अधिकारियों की सेवा, ट्रांसफर-पोस्टिंग समस्याओं का समाधान और करियर से जुड़े मुद्दों पर सहायता।
4️⃣ संस्कार एवं प्रशिक्षण – समाज के युवाओं के लिए संस्कार प्रशिक्षण शिविर, ऑनलाइन-ऑफलाइन संगठन, और समाज हित में ब्लॉक स्तर पर समूह बनाकर योजनाओं का संचालन।
5️⃣ विवाह परिचय सम्मेलन – ऑफलाइन और ऑनलाइन विवाह परिचय पुस्तिकाओं का घर-घर वितरण।
6️⃣ स्वास्थ्य सेवाएँऑनलाइन-ऑफलाइन स्वास्थ्य जागरूकता कैंप, रक्तदान सहयोग समूह, और अस्पताल में भर्ती के लिए आपातकालीन परामर्श सेवा।
7️⃣ सामाजिक सुरक्षा – पुलिस एवं प्रशासन से तालमेल कर समाज के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना, अपराधों से बचाव और आपातकालीन सहायता।
8️⃣ सामाजिक सुधार अभियान – कुरीतियों, मृत्यु भोज, दहेज प्रथा, दिखावे, शराब, नशाखोरी जैसी बुराइयों को समाप्त करने हेतु संकल्प लेना।
9️⃣ सामाजिक संबंधों को मजबूत बनानाविवाह विच्छेद, पारिवारिक मनमुटाव, भाईयों के बीच मतभेद जैसी समस्याओं को समाज के सहयोग से हल करना।
🔟 महिला सशक्तिकरण एवं भागीदारी – महिलाओं के लिए स्वरोज़गार, शिक्षा और सामाजिक नेतृत्व के अवसर प्रदान करना।
1️⃣1️⃣ युवा नेतृत्व एवं संगठन – समाज के युवाओं को संगठित कर नेतृत्व क्षमता विकसित करना और समाज के भविष्य निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना।

इस ऐतिहासिक आयोजन में चर्चा किए गए सभी बिंदुओं को लेकर आगे भी समाजहित में ठोस कदम उठाए जाएंगे। समाज के विकास के इस प्रयास में हम सभी को एकजुट होकर अपना सहयोग देना होगा ताकि आने वाली पीढ़ी को एक संगठित, सशक्त और प्रगतिशील समाज मिल सके।

💐 समाज की सेवा में तत्पर
ऑल इंडिया खटीक समाज अधिकारी कर्मचारी संघ, जोधपुर

Scan QR Code
Coming Soon

Email

info@globalkhatik.com

Phone

+91 8425921516

Developed by

Vinayak Associates Jaipur - 8239996333

Visitors

004303