Global Khatik

  • Home
  • First Community Meet : Mumbai

First Community Meet : Mumbai

10 Jun 05:00 PM
Until 10 Jun, 11:00 PM 6h

First Community Meet : Mumbai

खटीक समाज प्रोफेसनल ग्रुप मुम्बई का प्रथम परिचय मिलन समारोह दिनाकं 10 जून 2023 को सम्पन्न हुवा l

खटिक समाज प्रोफेशनल ग्रुप, मुम्बई द्वारा खटीक समाज के ऐतिहासिक प्रथम स्नेह मिलन समारोह का आयोजन मुंबई की पेरेडाइस तुंगा, अंधेरी, मुम्बई होटल में दिनाकं 10 जुन 2023 शाम 5-11 बजे सम्पन्न हुवा।

इस स्नेह मिलन में समाज की गौरवशाली प्रतिभाओं जिसमें व्यापारिक, फिल्मजगत से जुड़े एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, ओर समाज के कर्मचारीगण,अधिकारीगण, माताएं बहने, आदि ने इस स्नेह मिलन समारोह में मुम्बई सहित देश के कई स्थानों से राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश से उपस्थित होकर खटीक समाज मुम्बई के प्रथम परिचय मिलन समारोह को चार चांद लगा दिए।

🌷🌷🌷🌷🌷
मंचासीन अधिकारियों में मुख्य अतिथि परम आदरणीय श्रीमान ललित दायमा जी IAS ऑफिसर साहेब थे l

विशिष्ट अतिथि के रूप में परम आदरणीय श्रीमान अजय असवाल जी साहेब, ज्वाइंट सेक्रेटरी , मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार तथा परम आदरणीय श्रीमान घनिष्ट येशु जी साहेब, डिप्टी कमिश्नर ऑफ कस्टम , मुम्बई रहे l

मंचाशीन अधिकारीयों के बीच ये प्रस्ताव रखा गया कि हम सब मिलकर समाज के लिए क्या कर सकते हैं ओर किस प्रकार से Pay Back To Society के मिशन द्वारा खटीक समाज के सामाजिक , आर्थिक , शैक्षणिक , राजनीतिक उत्थान किया जा सकता है l

माहौल ऐसा बना की यहां पर हम सब एक है। अपने परिवार के लिए हम एक दूसरे की टांग खिंचाई ना कर हाथ पकड़कर एक दूसरे को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे ।

उपस्थित महानुभावों व कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आदरणीय सदस्यों के लिए सम्मान पत्र व मेमन्टो यादगार स्वरूप दिया गया । जो भी आदरणीय सदस्य किसी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके उन्हें सम्मान पत्र और मोमेंटो उनके यथा स्थान पर पहुंचा दिये जायेगे l मेमन्टो में हाथ पकड़कर आगे बढ़ाने का संकल्प है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी भामाशाहओ, व्यापारियों, अधिकारीयों, कर्मचारीयो, मातृशक्तियों को धन्यवाद प्रेषित करता हूँ l

जैसे मुंबई में ये कार्यक्रम आयोजित हुवा है आप सभी महानुभावों से भी सादर निवेदन करता हूँ की आप भी अपने शहर में इस प्रकार का आयोजन रखे जिसमे हम शिक्षा,व्यापार आदि पर चर्चा करते रहे ताकि हम अपने समाज का चहुमुखी विकास कर सके।
🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹
अंत मे पुनः आप सभी का ह्रदय की अन्तरंग गहराइयों से आभार, स्वागत,अभिनदंन करता हूँ l

विशेष योगदान -
कार्यक्रम को सफल बनाने में निम्नलिखित आदरणीय सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान रहा l

(1) श्रीमान गजेश बड़सेवाल जी 🌞International Interior Designer and Architect
आपने कार्यक्रम को कॉर्पोरेट स्वरूप प्रदान करने और प्रत्येक सदस्यों के लिए शील्ड करीब 60,000 /- कीमत के इनकी तरफ से सप्रेम भेंट की गयी l अपने बिजी कार्य के चलते श्रीमान गजेश जी चीन चले गए पर, चीन से भी कार्यक्रम के लिए हमेशा मार्गदर्शन देते रहे और अपने भाईयों को कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए हमें सहयोग प्रदान करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l सादर आभार और धन्यवाद सर l🙏😊

(2) श्रीमान दिनेश बड़सेवाल जी और मुकेश बड़सेवाल जी IT एक्सपर्ट ( London )
ये दोनों गजेश बड़सीवाल जी के भाई है इन दोनों ने कार्यक्रम को बहुत ही शानदार और कॉर्पोरेट तरीके से सम्पन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l सादर आभार और धन्यवाद सर🙏😊

(3) श्रीमान रमेश बसवाला जी ,
🌞International Interior Designer and Architect ने मुम्बई के बाहर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथियों के लिए होटल कोलंबस सहित अन्य होटल में ठहराव के लिए 14 कमरों की व्यवस्था की l साथ ही अपनी गाड़ियां भी कार्यक्रम के लिए प्रदान की l मुख्य अतिथियों के लिए लंच की व्यवस्था प्रदान की l कुल मिलाकर Rs.1,08,000/- स्वयं खर्च किये l
सादर आभार और धन्यवाद सर आप द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोग के लिए l
🙏😊

(4) चावला ब्रदर्स - श्रीमान राजेन्द्र चावला जी, श्रीमान प्रेम चावला जी, श्रीमान दिलीप चावला जी सर l( सिविल कॉन्ट्रैक्टर)
परिचय मिलन समारोह में शामिल होने वाले सभी अतिथियों के लिए लंच और सम्मान पत्र कुल मिलाकर 39,000/- चावला ब्रदर्स की तरफ से सप्रेम ख़र्च किये गए l
सादर आभार और धन्यवाद सर🙏😊

(5) खींची ब्रदर्स-
श्रीमान नेमीचंद खींची जी, श्रीमान धर्मीचंद खींची जी, श्रीमान रामस्वरूप खींची जी और श्रीमान नरेश खींची जी l बिलडर
इनकी तरफ से कार्यक्रम के लिए प्रोजेक्टर, प्रोजेक्टर स्क्रीन, स्पीकर, माइक व अन्य खर्च के लिए 25000/- व पुस्तकालय के लिए 50,000/- कुल मिलाकर 75,000/- खर्च किये गए l
सादर आभार और धन्यवाद सर l

(6) श्रीमान हीरालाल सांभरिया जी, फिल्म डायरेक्टर, साहेब मुम्बई की तरफ से वीडियोंग्राफी और फोटोग्राफी की व्यवस्था की गयी l कुल खर्च 6000/-
सादर आभार और धन्यवाद सर🙏😊

(7) स्नेह मिलन समारोह आयोजित करवाने के लिए हमने सभी आदरणीय सदस्यों से प्रति वयक्ति 1000/- होटल एंट्री फीस रखी थी l हालांकि होटल तुंगा पेरेडाईस की प्रति वयक्ति एंट्री फीस 2200/- थी जिसे हमने निवेदन करके 1000/- प्रति वयक्ति करवाने में सफल रहे l जिसमे 5-11 बजे पांच- 6 घंटे तक होटल का रूफ टॉप पुरा हाल रूम सहित इसी 1000/- प्रति व्यक्ति मे शामिल करवाने में सफल रहे l

(7) मंच संचालन-
परम आदरणीय श्रीमान ज्ञान प्रकाश दायमा जी साहेब, कॉलेज प्रिंसिपल, सांभर लेक द्वारा बहुत शानदार तरीके से मंच संचालित किया गया जिसकी सभी आदरणीय सदस्यों ने भरपुर प्रशंसा की l

मुम्बई खटीक समाज प्रोफेसनल ग्रुप के प्रथम परिचय मिलन समारोह आयोजित करवाने में ग्राउंड स्तर पर हमेशा सहायता और विशेष योगदान और सहयोग प्रदान करने के लिए परम आदरणीय सदस्य श्रीमान राजेन्द्र चावला जी की जितनी तारिफ की जाय तो वो शायद कम होगी l

(8) मुम्बई खटीक समाज प्रोफेसनल ग्रुप के प्रथम परिचय मिलन समारोह में पधारे मुम्बई खटीक समाज के सभी आदरणीय सदस्यों को सादर आभार व्यक्त करता हूँ कि आपन सभी आदरणीय सदस्यों ने अपना अमूल्य समय निकाल कर कार्यक्रम में शामिल हुवे l🙏😊

परम आदरणीय सदस्य श्रीमान घनिष्ट येशु जी डिप्टी कमिश्नर ऑफ कस्टम अधिकारी साहेब मुम्बई का भी कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए, महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए विशेष धन्यवाद आभार प्रकट करता हूँ l🙏😊

जयपुर, राजस्थान से विशेष रूप से पधारे आदरणीय सदस्यों श्रीमान अजय असवाल जी साहेब सीनियर RAS ऑफिसर साहेब जी का भी तहेदिल से कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढाने के लिए और कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए विशेष धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ l

जयपुर राजस्थान से कार्यक्रम पधारे आदरणीय सदस्यों श्रीमान ईश्वरी प्रसाद सांभरिया जी श्रीमती बबिता प्रसाद सांभरिया जी, श्रीमान राधेश्याम दायमा जी और अन्य सभी आदरणीय सदस्यों का भी विशेष धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ कि अपना अमूल्य समय निकाल कर आप कार्यक्रम में शामिल हुवे और हमे मार्गदर्शन प्रदान किया l

सांभर लेक खटीक समाज के आदरणीय सदस्यों श्री जगदीश् प्रसाद सांभरिया जी, श्रीमान गंगा प्रसाद सांभरिया जी, श्रीमान सत्य नारायण सांभरिया जी, श्रीमान नन्द किशोर सांभरिया जी आप के सहयोग , मार्गदर्शन और कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आप सभी आदरणीय सदस्यों का भी विशेष आभार और धन्यवाद l 🙏😊

अहमदाबाद खटीक समाज से आये सभी आदरणीय सदस्यों
श्रीमान भरत साँखला जी, श्रीमान महेश चावला जी, श्रीमान गोविंद बागड़ी जी, श्रीमान ओमप्रकाश बगड़िया जी, श्रीमान अमरचंदजी बुंदेला जी, श्रीमान ओमप्रकाश वर्मा जी, श्रीमान माधव राजोरा जी आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ l 🙏😊

वापी से पधारे सदस्यों श्रीमान नरेन्द्र सांभरिया जी और श्रीमती भारती सांभरिया जी को भी धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ I🙏😊

मध्यप्रदेश से पधारे आदरणीय सदस्यों श्रीमान ललित दायमा जी IAS आफिसर साहेब और इनके पुत्र और पत्नी डॉक्टर साहिबा रश्मि दायमा जी आप सभी आदरणीय सदस्यों का भी कार्यक्रम में अमूल्य समय निकाल कर शामिल होने के लिए और महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए विशेष धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ l 🙏😊

जोधपुर से पधारे श्रीमान सोहन राज साखला जी और इनके पुत्र श्रीमान मोहित साखला जी, आप दोनों का भी कार्यक्रम में अमूल्य समय निकाल कर शामिल होने के लिए विशेष धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ l

हम सभी आदरणीय सदस्यों की करीब 2 महीने की मेहनत सफल रही क्यों कि हमने परिचय मिलन समारोह को शिक्षा के द्वारा खटीक समाज के विकास विषय को कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल किया था जिसकी सभी आदरणीय सदस्यों ने सराहना की l

आप सभी आदरणीय सदस्यों को धन्यवाद आभार अभिनंदन प्रकट करता हूँ l🙏😊

🌹🌹🌹🌹🌹🌷🌷🌺🌺🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻📚📚📚✒✒✒
जय खटीक समाज
आपका स्नेही
रमेश सांभरिया
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर,
मुम्बई
Mob 8425921516

Scan QR Code
Coming Soon

Email

info@globalkhatik.com

Phone

+91 8425921516

Developed by

Vinayak Associates Jaipur - 8239996333

Visitors

004318