Global Khatik

  • Home
  • Career Counselling at Jhalana Doongari, Khatik Samaj Hostel

Career Counselling at Jhalana Doongari, Khatik Samaj Hostel

16 Aug
Until 16 Aug

Career Counselling at Jhalana Doongari, Khatik Samaj Hostel

जयपुर मे खटिक समाज की बैठक हुई सम्पन

खटिक समाज ऑफीसर्स ग्रुप के माध्यम से समाज को संगठित करने तथा समाज को शिक्षा के महत्व के उद्देश्य से जयपुर स्थित खटीक समाज छात्रावास *झालाना डुंगरी में दिनांक 16 अगस्त 2023 को बैठक सम्पन हुई जिसमें अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लेकर खटीक समाज के स्नेह मिलन समारोह के लिए गर्म जोशी से हुंकार भरी ।
👍👍👍👍👍

यह पहला अवसर है जिसमे खटीक समाज *छात्रावास, झालाना डुंगरी, जयपुर में रहने वाले छात्रों ने भी भाग लिया और छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए भी गहन परामर्श पर बातचीत हुई ।
🌹🌹🌹🌹🌹

बैठक में अनेक वक्ताओं ने भाग लिया जिनमे -
(1) श्री रमेश जी सामरिया- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, मुम्बई,

(2) श्री राजेन्द्र प्रसाद जी चेतीवाल- अधिकारी- दूरदर्शन जयपुर ,

(3) श्री शीशराम जी चावला जी, महा प्रबंधक साहेब SC, ST कार्यालय, जयपुर l

(4) श्री राजेश जी नागौरा, महामंत्री- खटीक छात्रावास, जयपुर l

(5) , श्री घीसाराम जी खीची- रिटायर्ड अधिकारी l

(6) श्री राजेश जी असवाल- रिटायर्ड अधिकारी l

(7) श्री सोहन लाल जी सामरिया,ग्राम विकास अधिकारी l

(8) श्री बद्री प्रसाद जी बंशीवाल, व्यापारी, मुम्बई l

(9), श्री वेदप्रकाश जी खीची,- व्यापारी, जयपुर l

(10) श्री भगवान सहाय जी सामरिया- कॉन्ट्रैक्टर, जयपुर l

(11) श्री विक्रम जी राजोरा अधिकारी l

(12) श्री भगवान सहाय जी परिदवाल, रिटायर्ड बैंक मेनेजर साहेब और अध्य्क्ष, खटीक समाज छात्रावास जयपुर एवं कई अन्य समाज के अधिकारियों, कर्मचारियों आदि ने अपने अपने विचार वक्त किये और कार्यक्रम में उपस्तिथि दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया l
🌺🌺🌺🌺🌺🌺
स्नेह मिलन समारोह एव छात्रों के कैरियर गाइड पर गहरा प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर छात्रों में भविष्य को लेकर बड़ी खुशियों की उम्मीद नजर आने लगी।
✒📚✒📚👬👬✒📚✒📚✒📚
इस मीटिंग में पधारे सभी समाज बंधुओं का हार्दिक आभार ओर धन्यवाद।

मीटिंग के मुख्य बिंदु l

(1) मीटिंग में मुख्य रूप से जयपुर में समाज के बच्चों के लिए विशाल केरीयर गाइडेंस कार्यक्रम नवम्बर माह में आयोजित करने पर आम सहमति बनी l

(2) अतिशीघ्र खटीक समाज ऑफिसर ग्रुप के प्रथम परिचय मिलन समारोह आयोजित करने पर भी गहन चर्चा की गयी और इसके लिए ओनलाइन गूगल मीटिंग आयोजित करने पर भी आम सहमति बनी l

(3) आज के कार्यक्रम में बच्चों से सीधे वार्ता केरीयर गाइडेंस के बारे मे करना बहुत सुखद और सकारात्मक रहा समाज के अधिकारीयों और कर्मचारियों को भी बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान करके बहुत शानदार अनुमति हुवी l

(4) समाज के बच्चों को भी केरीयर गाइडेंस कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा और एक विशाल केरीयर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित करने के साथ साथ महोने मे दो बार केरीयर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निवेदन किया जिसने समाज के दो चार अधिकारियों और कर्मचारियों को गाइडेंस प्रदान करने के लिए आने के लिए भी निवेदन किया गया l

आप सभी बच्चों और कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित करवाने मे सहयोग करने के लिए खटीक समाज के सभी पधारे अतिथियों का तहे दिल से धन्यवाद आभार और अभिनंदन प्रकट करता हूँ l

धन्यवाद 🙏😊💐💐💐
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

रमेश सांभरिया
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
मुम्बई l
Mob 8425921516

Scan QR Code
Coming Soon

Email

info@globalkhatik.com

Phone

+91 8425921516

Developed by

Vinayak Associates Jaipur - 8239996333

Visitors

004312